सीएसआईआर- सीरी का 69 वाँ स्थापना दिवस समारोह कल
पिलानी, 20 सितंबर। राजस्थान के पिलानी स्थित राष्ट्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान सीएसआईआर-सीरी 21 सितंबर 2021 को अपना 69वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस अवसर पर श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय , जोबनेर के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) जे एस संधू, मुख्य अतिथि तथा सीएसआईआर-सीरी की अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष रवि पंडित समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ शेखर सी मांडे द्वारा की जाएगी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह आयोजन सभी सहकर्मियों एवं अन्य अतिथियों के लिए एमएस टीम्स और संस्थान के यू ट्यूब चैनल पर ऑनलाइन प्रसारित किया जाएगा।


वर्चुअल रूप से आयोजित किए जा रहे स्थापना दिवस समारोह में सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ शेखर सी मांडे द्वारा अध्यक्षीय संबोधन दिया जाएगा। डॉ पी सी पंचारिया, निदेशक, सीएसआईआर-सीरी की वर्तमान शोध गतिविधियों एवं भावी कार्यक्रमों की जानकारी देंगे।
संस्थान के मीडिया एवं जनसंपर्क अधिकारी रमेश बौरा ने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों द्वारा संस्थान के वार्षिक प्रतिवेदन 2020-21 का विमोचन किया जाएगा। साथ ही संस्थान द्वारा विकसित किसान सखा एप का लोकार्पण किया जाएगा। वहीं पीएमई प्रमुख डॉ सुचंदन पाल द्वारा डॉ अमरजीत सिंह स्मारक स्थापना दिवस पुरस्कारों की घोषणा भी की जाएगी। साथ ही संस्थान में 10, 20, 25, 30 तथा 35 वर्ष की अनवरत सेवा पूर्ण करने वाले कार्मिकों को सेवा प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएँगे। अतिथियों को संस्थान के कृषि इलेक्ट्रॉनिकी समूह द्वारा विकसित सटीक कृषि प्रायोगिक स्टेशन का आभासी दौरा भी कराया जाएगा।