स्वास्थ्य महकमे की कोरोना रिपोर्ट में आज सुबह फिर कोरोना पाॅजीटिव नदारद
बीकानेर। बीकानेर का स्वास्थ्य महकमे की कोरोना रिपोर्ट से आज फिर असमंजस की स्थिति बन गई है। डाॅ बी एल मीणा ने जो रिपोर्ट दी है उसके अनुसार बीकानेर में आज एक भी मरीज पाॅजीटिव रिपोर्ट नहीं हुआ है। वहीं महकमे से जारी लिस्ट में आज यानि गुरुवार को एक और मरीज पाॅजीटिव रिपोर्ट हुआ है। यह पाॅजीटिव भी जामसर इलाके का 29 वर्षीय युवक ही है। इसी के साथ बीकानेर में एक्टिव पाॅजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर फिर से तीन हो गई है। यहां सवाल खड़ा होता है कि सूचना और प्रौद्योगिकी के इस युग में सूचना देने के तालमेल में अंतर कैसे हो रहा है। यह एक बार हो तो समझ में आता है, लेकिन अनेक बार होता है तो किसी गेम का संशय होता नजर आ रहा है ?
29 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER JAMSAR BIKANER