कोरोना: आलू हो सकते 50 रूपए किलो , सब्जियों के भाव दो गुने बढ़े, कल तीन गुने भाव की आशंका
बीकानेर। कोरोना वायरस के चलते मालवाहक गाड़ियों की आवाजाही बंद होने के समाचार मात्र से बीकानेर में बाहर से आने वाली सब्जियों के भावों में बढ़ोतरी हो रही है। यह जानकारी एक सब्जी विक्रेता ने दी। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि शनिवार को हो सकता है सब्जी की दुकाने बंद रहे या फिर सब्जियां और भी महंगी हो जाएगी। बाजार में 14 मार्च को जो आलू 15 रूपए किलो बिक रहा था वह 19 मार्च को 20 रूपए किलो बिका और एक दिन बाद ही 30 रूपए किलो के भाव से बिका। सब्जी विक्रेताओं ने आषंका जताई कि 21 मार्च को हो सकता है सब्जी की दुकानें बंद रहे या फिर आलू के भाव 50 रूपए प्रति किलो हो जाएंगे। यही हाल अन्य सब्जियों के है। इसके चलते ग्राहक ज्यादा मात्रा में सब्जी खरीद रहे हैं। इनमें भी वे सब्जियां ज्यादा खरीद रहे हैं जो कम से कम एक सप्ताह तक खराब न हो। इसमें आलू भी शामिल है। एक सब्जी की दुकान पर ग्राहकों ने बताया कि कोरोना के चलते हो सकता है बाजार कुछ दिन बंद रहे तो कम से कम जरूरी सब्जी स्टोर करके रख लें। ग्राहक नत्थूराम ने बताया कि उसका परिवार 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के चलते बाहर नहीं निकलेगा इसलिए अभी से खाने पीने की चीजें इक्कठा कर रहे हैं वैसे भी सब्जियों के भाव बहुत तेज हो रहे हैं इसलिए ज्यादा मात्रा में खरीदना मजबूरी है। पहले से महंगी बिक रही सब्जियों के भावों में दोगुना तीगुना बढ़ोतरी ने निम्न एवं मध्यम आय वर्ग की कमर तोड़ रहे हैं।
चिंता में निम्न आय वर्ग
सब्जियों के भावों में बेतहाषा बढ़ोतरी ने कम आय वाले बीकानेरवासियों को चिंता में डाल दिया है। गाडा चालक प्रभुदयाल ने बताया कि वह रोजाना गाडा चलाता है तो घर में खाने की व्यवस्था हो पाती है, लेकिन इन दिनों बाजार व्यापारिक गतिविधियां कमजोर चल रही है इसलिए भाड़ा नहीं के बराबर मिल रहा है। ऊपर से खाने पीने की चीजें महंगी हो जाएगी तो परिवार का क्या होगा।
सब्जियों के भावों की फैक्ट फाइल
सब्जी 19 मार्च 20 मार्च 21 मार्च उम्मीद
आलू 20 30 50
फूल गोभी 20 30 40
पत्ता गोभी 20 20 25
टमाटर 20 40 40
करेला 40 60 65
ककड़ी 30 40 40
अदरक 80 80 80
घीया 20 30 35
खीरा 20 30 40
नोट भाव रूपए प्रति किलो है।