BikanerEducationExclusiveRajasthan

इस दिन होगी रीट-2021

रीट-2021 के सम्बंध में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित

बीकानेर 12 सितंबर। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2021) का आयोजन 26 सितम्बर को करवाया जाएगा। द्वितीय लेवल की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा प्रथम लेवल की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अजमेर में बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डी.पी. जारोली की अध्यक्षता में परीक्षा आयोजन से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) एवं बोर्ड द्वारा नियुक्त जिला समन्वयकों ने भाग लिया। बैठक में प्रो. डी.पी. जोरोली ने परीक्षा आयोजन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशन में परीक्षा आयोजन को लेकर व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है, जिससे कि वर्तमान परिस्थितियों में परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सके। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार 25 लाख से अधिक विद्यार्थी एक साथ एक ही दिन में किसी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। ऐसी परिस्थितियों में परीक्षा आयोजन को लेकर जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं बोर्ड द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों की महती जिम्मेदारी बनती है। बैठक में बीकानेर से जिला समन्वयक डाॅ. बिट्ठल बिस्सा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्र सिंह भाटी एवं अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी भूपसिंह तिवाड़ी ने भाग लिया।
जिला समन्वयक डाॅ. बिस्सा ने बताया कि जिले में परीक्षा के सफल आयोजन हेतु 97 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गए हैं, जिनमें 29 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। राज्य सरकार द्वारा रीट परीक्षा के आयोजन के लिए प्रत्येक जिले में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में परीक्षा संचालन समिति का गठन किया गया है। इस समिति में पुलिस अधीक्षक-सह अध्यक्ष, जिला कलक्टर द्वारा नामित प्रतिनिधि, बोर्ड प्रतिनिधि, जिला समन्वयक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक), मुख्य प्रबन्धक राजस्थान रोडवेज, जिला परिवहन अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। समिति में जिला शिक्षा अधिकारी पदेन सचिव के रूप में कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *