बीकानेर की शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति ने प्रदान की 35 हजार रूपए की छात्रवृत्ति
बीकानेर । शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति द्वारा आज सरदारशहर के सूर्य गेस्ट हाउस के सभागार में प्रतिभाशाली व जरूरतमंद विष्णु कांत भोजक को 35 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की । समिति के दूसरे चरण का आयोजन प्रभुदयाल भोजक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आर के शर्मा थे । समिति संयोजक महेश कुमार भोजक ने स्वागत संबोधन में समिति की योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वर्ष 7 छात्रों को दो लाख पैंतालीस हजार रू की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है । इस अवसर पर विष्णु कांत भोजक का माल्यार्पण करते हुए पैतीस हजार रू की नकद राशि व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।
स्मारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रभुदयाल भोजक ने कहा कि समिति का प्रयास समाज का निर्माण ही नहीं वरन राष्ट्र निर्माण के बीज रोप रहे है । मंचस्थ राजीव भोजक ने कहा कि समाज मे शिक्षा का वातावरण वही तैयार कर सकता है जो अपने अतीत से गौरव का भान रखता हो । विशिष्ट अतिथि दुर्गा दत्त भोजक ने कहा कि वर्तमान की पीड़ा को समझता हो और भविष्य का सपना देखता हो।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए एडवोकेट रमेश भोजक ने छात्रों की काउंसलिंग की जरुरत के बारे में कहा । कांता भोजक ने भी संबोधित किया । हेमंत कुमार भोजक ने आभार व्यक्त किया ।
इसी अवसर पर स्थानीय समाज सचिव नौरतन भोजक, कनकलता भोजक, प्रेमरतन भोजक, सुशील भोजक,गोपाल कृष्ण शर्मा सहित अन्य गणमान्य बंधु व मातृशक्ति उपस्थित थी ।

