गंगाशहर सीवरेज परियोजना में रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र भी हो शामिल
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, हरिगोपाल उपाध्याय एवं भंवरलाल सांखी ने जयपुर में ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला से मुलाक़ात कर गंगाशहर सीवरेज परियोजना के तहत रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में सीवरेज लाइन डालने बाबत मांग की। अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में नगर निगम के वार्ड नं. 30 व 31 के कुछ क्षेत्र में सीवर लाइन का काम किया जा चुका है। रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 200 औद्योगिक इकाइयां कार्यरत है। रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र ट्रांसफर एरिया है। यहाँ पर पानी की सप्लाई पीएचईडी द्वारा की जाती है तथा रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र के चारों तरफ कॉलोनियां विकसित हो चुकी है। वहीं दूसरी और कई गलियों में एक साइड औद्योगिक इकाइयां तथा एक और रिहायशी मकान बने हुए है। वर्तमान में शहर में गंगाशहर सीवरेज परियोजना के तहत सीवरेज का कार्य जारी है | इस योजना के अंतर्गत रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में भी सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य किया जा सकता है। ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने शीघ्र ही निरीक्षण करवाकर रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में सिविर लाइन डलवाने का आश्वासन दिया।