AdministrationBikanerBusinessEducationExclusive

रानी बाजार स्कूल से अतिक्रमण हटाने की रखी मांग

हल्दीराम एयूकेशनल सोसायटी ने जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन
बीकानेर, 9 सितंबर। हल्दीराम एड्यूकेशनल सोसायटी की ओर से गुरुवार को जिला कलक्टर नमित मेहता को ज्ञापन देकर राजकीय बालिका विद्यालय रानी बाजार में अवरोधक बन रहे अतिक्रमण को हटवाने की मांग की गई है।
उद्यमी रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) ने हल्दीराम एड्यूकेशनल सोसायटी के मनोहरलाल अग्रवाल की ओर से जिला कलक्टर को यह ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण को आदर्श बनाने के लिए सोसायटी द्वारा बीकानेर में राजकीय बालिका विद्यालयों में नवीनीकरण व अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिससे शहर की बेटियां अच्छे वातावरण में आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सकें। इसी क्रम में राजकीय बालिका विद्यालय, रानी बाजार में स्कूल भवन को पूरी तरह से नया बनाकर शिक्षा विभाग को समर्पित किया जाना है। ताकि उस क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने का बेहतरीन वातावरण मिल सकें। वर्तमान में वहां पर निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन स्कूल परिसर में कुछ भाग में अवांछित रूप से अतिक्रमण किया हुआ है। जिससे जिस पुनित उद्देश्य से कार्य किया जाना है। उसमें बाधा आ रही है। आपसे आग्रह है कि सरकारी स्तर पर उस पूरे प्रकरण की जांच करवाकर उक्त अतिक्रमण को अतिशीघ्र हटवाया जाए, ताकि स्कूल परिसर में निर्माण कार्य समुचित ढंग से करवाकर स्कूल को बालिका शिक्षा के लिए समर्पित किया जा सके। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा पूर्व में राजकीय बालिका विद्यालय सूरसागर, राजकीय महारानी स्कूल व मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में भी नवीनीकरण व सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य सिर्फ सरकारी स्कूलों में भी बालिकाओं को वर्तमान दौर में चल रही आधुनिक सुविधाएं दिलवाना है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर ने इस सम्बंध में सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *