नाल थाना पुलिस ने किया लूट का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
– लूटे सोने के जेवरात बरामद
बीकानेर । नाल थाना पुलिस ने सोने के जेवरात की लूट का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि श्रीमती कैलाश पत्नी गोपालाराम जाति जाट उम्र 40 वर्ष निवासी मान्याणा पुलिस थाना नोखा जिला बीकनेर ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि 20 अगस्त 2021 को मुस्तगीसा व उसकी बच्ची रक्षाबन्धन पर अपने भाई के घर नत्थूसर बास बीकानेर मान्यणा गांव से आ रहे थे। बीकानेर में गंगानगर चौराहे पर उतरे जहां एक अज्ञात
व्यक्ति मिला जिसने परिवादीया को कहा कि तेरे भाई सहीराम को जानता हूँ। आगे मेरी कैम्पर गाड़ी खड़ी है तुझे वहां छोड़ दूंगा। इस पर मुस्तगीसा व उसकी बच्ची उस अज्ञात व्यक्ति की बातों में आकर साथ चले गए। उक्त अज्ञात व्यक्ति उन्हे बहला फुसलाकर बीकानेर से गेमनापीर रोड सुनसान जगह ले गया। जहां पर अज्ञात व्यक्ति ने मुस्तगीसा के साथ छेडछाड़ की एव मुस्तगीसा के गले में पहने हुए सोने के जेबरात तोड़ कर ले गया। थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने मुकदमे को गम्भीरता से लेकर थाना हाजा पर टीम
गठित की तथा टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर बाबूलाल यादव सउनि मय टीम ने मोबाइल टावर बीटीएस, कॉल डिटेल एव सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर मुल्जिम किशन सिंह पुत्र बच्चन सिंह जाति राजपूत उम्र 33 साल निवासी सोवा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया। मुल्जिम किशन सिंह द्वारा लूटे गए सोने के जेवरातों को इन्द्रा कॉलोनी, गणेश चौक स्थित रामदेव ज्वैलर्स
की दुकान पर बेचना बताया। इस पर लूटे हुए जेवरातों को खरीदने वाला मोहनलाल सोनी पुत्र जुगलकिशोर सोनी जाति सोनी उम्र 32 साल नई लाइन, चौपड़ा स्कूल के पास गंगाशहर को गिरफ्तार कर जेवरात बरामद किए तथा दोनों मुल्जिमानो को अदालत में पेश कर जे.सी करवाया गया।