उद्योगपति तिवाड़ी को उद्यमियों ने दी श्रद्धांजलि
बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष व करणी औद्योगिक क्षेत्र के संस्थापक अध्यक्ष रह चुके द्वारका प्रसाद तिवाड़ी की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को करणी इंडस्ट्रियल एशोसिएशन भवन स्थित उनकी मूर्ति स्थल पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई। रमेश तिवाड़ी ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में आए बीकानेर के गणमान्यजन ने स्व. द्वारकाप्रसाद तिवाड़ी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला । जिनमे गोपाल गहलोत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता , कर्मचारी नेता बनवारी शर्मा , रमेश तिवाड़ी , भा जपा नेता विजय आचार्य , कांग्रेस के महेंद्र कल्ला , पीबीएम कर्मचारी नेता सतीश नायक ,करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कोठारी , सचिव नारायण चांडक ने भी उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । वहीं तिवाड़ी की 10 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में 8 व 9 सितंबर को आयोजित वैक्सीन कैंप का गुरुवार को समापन हुआ। करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कोठारी व सचिव विजय कुमार जैन ने बताया कि इस दौरान पहली और दूसरी डोज मिलाकर 416 लोगों का टीकाकरण किया गया। कैंप के समापन पश्चात तिवाड़ी के तेलचित्र पर फूल चढ़ाकर नमन कर श्रद्धांजलि दी गई। बता दें कि द्वारका प्रसाद तिवाड़ी करणी औद्योगिक क्षेत्र और कारोबारियों की समस्याओं को लेकर सदैव संघर्षरत रहे। इतना ही नहीं स्वच्छ पर्यावरण की दृष्टि से तिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र को हरा-भरा रखने के लिए भी उद्यमियों को प्रेरित करते रहे। भाजपा के 11 साल बीकानेर जिलाध्यक्ष रहे और दो बार प्रदेश भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में भी रहे।