BikanerExclusiveHealth

निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन से पूर्व हुई जरूरी जांचे

पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही एवं डॉ. पंकज मोहता ने किया जांचों एवं मरीजों का परीक्षण
बीकानेर । श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि प्रमुख ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा एवं अहमदाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी भंवरलाल झंवर द्वारा बीकानेर के घुटना रोगियों के घुटना प्रत्यारोपण हेतु जो प्रकल्प चलाया जा रहा है उसमें चयनित 11 मरीजों की शिव वैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में ऑर्थो विशेषज्ञ डॉ. पंकज मोहता के निर्देशन में निशुल्क ईको, ईसीजी, ब्लड टेस्ट व एक्सरे करवाए गए। ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे इस सेवा के प्रकल्प के साक्षी बनने पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही फ्लोरल अस्पताल पहुंचे व चयनित मरीजों की सभी प्रकार की जांचों की रिपोर्ट का परीक्षण कर ओपरेशन से पूर्व सावधानियों के बारे में जानकारी देते हुए दवाइयां लिखी। घुटना प्रत्यारोपण को लेकर चयनित मरीजों की जांचों से गहनता से परीक्षण के लिए अहमदाबाद की के.डी. हॉस्पिटल की टीम 8 सितंबर को आएगी और रिपोर्ट के आधार पर ऑपरेशन हेतु उपयुक्त मरीजों का आगामी तारीख पर निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण शिव वैली स्थित फ्लोरल होस्पिटल में किया जाएगा। जांच के इस प्रकल्प में मनीष तापड़िया, किशन मूंधड़ा, पवन पचीसिया एवं फ्लोरल अस्पताल की पूरी टीम ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *