BikanerExclusiveReligious

आदि गणेश मंदिर में बाल भक्तों द्वारा भगवान गणेश का पंचामृत से अभिषेक

बीकानेर । दाऊजी रोड स्थित आदि गणेश मंदिर में गणेश महोत्सव के धार्मिक आयोजनों के तहत रविवार को बाल भक्तो द्वारा भगवान गणेश का विभिन्न तरल पदार्थ दूध,दही,पंचामृत, केसर,चीनी,शहद आदि से अभिषेक किया गया। पण्डित सुनील व्यास ओर विजय श्रीमाली ने मंत्रोच्चारण के साथ गजानन को रिझाया। श्रीआदि गणेश मंडल के प्रवक्ता मदन गोपाल व्यास ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर प्रात: 4 बजे अभिषेक से कार्यक्रमों का आगाज होगा।
इसके बाद जन्मोत्सव आरती व रात्रि कालीन जागरण किया जायेगा। 9 सितम्बर को देश व राज्य की सुख समृद्धि तथा शांति के लिये दो दिवसीय पंचकुण्डीय यज्ञ पं.राजेन्द्र किराडू के आचार्यत्व में वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा किया जायेगा। गणेश चतुर्थी के जन्मोत्सव आरती दोपहर 12 बजे होगी, जिसमें वक्रतुण्ड को 1151 किलो का प्रसाद चढ़ाया जायेगा। सायंकाल जागरण का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें भक्त मंडल के अशोक बांठिया, राजेन्द्र व्यास, कैलाश पारीक,मनोज के बिस्सा,रामसा व्यास,सोमदत्त पुरोहित सहित स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देंगे। इसके पूर्व पांच बुधवारों का गणपति की विशेष पूजाएं की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *