ExclusiveRajasthan

सीएसआइआर सीरी में हिंदी सप्ताह का शुभारंभ

पिलानी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान, पिलानी में सोमवार 6 सितंबर से हिंदी सप्ताह का शुभारंभ किया जा रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम अपराह्न सत्र में संस्थान के सभागार में आयोजित किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ पी सी पंचारिया द्वारा की जाएगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ आर के शर्मा, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी उद्घाटन सत्र के उपरांत आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। सप्ताह के दौरान आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में संस्थान के नियमित सहकर्मियों के साथ साथ परियोजना सहायक, एसआरएफ, जेआरएफ, संविदा कर्मी आदि भी सम्मिलित होंगे।

आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के राजभाषा तथा मीडिया एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री रमेश बौरा ने बताया कि संस्थान में हिंदी प्रतियोगिताएं नियमित सहकर्मी और अस्थायी सहकर्मी नामक दो वर्गों में आयोजित की जाती हैं। उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान आशुभाषण, वाद विवाद, कविता पाठ (स्वरचित), कविता पाठ (अन्य कवि), प्रशासनिक प्रस्तुतीकरण एवं तकनीकी प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष वाद विवाद प्रतियोगिता के लिए “टोक्यो ओलंपिक्स में भारत की सफलता देश में खेलों का परिदृश्य बदलने में सहायक होगी” विषय निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को निदेशक महोदय द्वारा 14 सितंबर, 2021 को हिंदी दिवस समारोह के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान में सर्वाधिक कार्य हिंदी में करने वाले प्रशासनिक, तकनीकी एवं वैज्ञानिक प्रभागों को राजभाषा चल वैजयंती भी भेंट की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *