BikanerSociety

एसपी प्रीति चन्द्रा ने किया अपना घर आश्रम का अवलोकन

बीकानेर। अपना घर आश्रम के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि एसपी प्रीति चन्द्रा ने बीकानेर रेंज के एसपी का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार अपना घर आश्रम का अवलोकन किया। ऐसे में आश्रम में आवास कर रहें प्रभु आवासियों से उनकी कुशलक्षेप भी पूछी और अपने हाथों से सभी आवासियों को खाना भी परोसा। अपना घर के सरंक्षक द्वारका प्रसाद पचीसिया ने आश्रम से जुड़ी सभी सुख सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया कि कैसे लावारिस स्थिति से एक आम जन की सूचना के आधार पर लावारिस असहाय को अपना घर आश्रम में लाया जाता है और उन्हें अच्छी सुख सुविधाओं के साथ आश्रम में तमाम तरह की फेसिलिटी के साथ रखा जाता है। एसपी प्रीति चन्द्रा ने अपने शब्दों में कहा अपनी अनुभूति को शब्दों में लिख पाना या ब्यां कर पाना संभव नहीं है अदभुत अविस्मरणीय एवं अकल्पनीय अनुभव रहा। वास्तविक रूप में प्रभु भाव के रूप में असहाय एवं लावारिस लोगों की सेवा करना दुनिया का सबसे बड़ा पुण्य कृत्य होते यहाँ देखा एवं अनुभव किया। सम्पूर्ण प्रबन्धक टीम एवं सेवासाथी कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर आश्रम के वित सचिव नरेश मितल, भतमाल पेडिवाल, अनन्तवीर जैन, रमेश अग्रवाल, किशन लोहिया, आदर्श शर्मा, पवन पचीसिया, डॉ.आशीष सिंह सोलंकी, राजू शर्मा, मोनू गहलोत, झंवर लाल सुथार व सेवासाथी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *