बीकानेर में इस इलाके की एक साल की बच्ची हुई कोरोना संक्रमित
बीकानेर। बीकानेर में आज एक साल की बच्ची कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुई है। सीएमएचओ कार्यालय के अनुसार बीकानेर नापासर के मूंधड़ा का बास इलाके की एक वर्षीय बच्ची कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुई है। इसी के साथ एक्टिव पाॅजीटिव केस फिर से पांच हो गई है।

कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट👇
1 Years Female CONFIRMED POSITIVE BIKANER MUNDHRO KA BAAS NAPASAR (JASRASAR)
कुल सेम्पल- 1057
पॉजिटिव- 01
रिकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 5
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 5
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
00 माइक्रो कंटेनमेंट