BikanerBusinessExclusive

क्लासिक के नए मॉडल का हुआ अनावरण

0
(0)

बीकानेर। भीनासर स्थित रौनक रॉयल एनफील्ड शो रूम में आज रॉयल एनफील्ड के क्लासिक के नए मॉडल को लांच किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रौनक ड्रीम डवलपर्स के डायरेक्टर जुगल राठी ने की। वहीं मुख्य अतिथि गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल थे। सांय 6 बजे विधिवत रूप से गाड़ी लॉन्चिंग की गई। शो रूम प्रबन्धक पंकज पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मोटरसाइकिल में ट्विन डाउनट्यूब स्पाइन फ्रेम 346cc का सिंगल सिलिंडर इंजन व मोटरसाइकिल में इंजन पावर 19.36 PS और 5250 RPM होगी। इसके साथ ही इसमें अधिकतम 28Nm टाॅर्क 4000 RPM के साथ जनरेट होगा। इस मोटरसाइकिल में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, माइलेज 41.93 किलोमीटर प्रति लीटर के लगभग रहेगा, इस मोटरसाइकिल में फ्यूल कैपैसिटी 13 लीटर होगी। मोटरसाइकिल में फ्रंट और रियर डिस्क-ब्रेक उपलब्ध होंगे। साथ ही मोटरसाइकिल में स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ओडोमीटर तीनों ही एनालाॅग होंगे। यह मॉडल ग्राहकों को 11 तरह के कलर में उपलब्ध रहेगा ।
वही अनावरण कार्यक्रम में दिनेश राठी, बंटी राठी, मुकेश मोदी, बैंकिंग क्षेत्र से भावेश बैगानी, दिग्गविजय सिंह , शफी मोहम्मद, विकास पारीक , विजय सेवग, गजेंद्र सिंह आदि सहित गणमान्य जन की उपस्थिति रही। अंत मे राठी ने समस्त टीम रौनक रॉयल एनफील्ड को नई लॉन्चिंग की बधाई दी व कहा कि ऐसी उम्मीद करता हूँ कि जिस तरह 2008 में क्लासिक ने मोटरसाइकिलिंग में नए आयाम स्थापित किए। वैसे ही यह मॉडल करे और ग्राहकों की पहली पसंद ही रहे । गाड़ी की लोकप्रियता का आलम यह था कि पहले दिन ही गाड़ी की 7 बुकिंग ली गई व 4 ग्राहकों को डिलवरी दी गई । अंत मे शो रूम के सेल्स मैनेजर राजेन्द्र पंवार व मुकेश मोदी ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply