राजस्थान रोडवेज में बीएसटीसी परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए आने-जाने की निःशुल्क सुविधा
जयपुर
। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 की पालना के क्रम में प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यार्थियों के लिये जारी निर्देषानुसार बीएसटीसी (BSTC) परीक्षा के लिये साधारण/एक्सप्रेस बसों मे परीक्षार्थीयों को एडमिट कार्ड दिखाकर परीक्षा केन्द्र आने तथा वापस जाने के लिए निःशुल्क यात्रा की अनुमति प्रदान की गई है। राजस्थान रोडवेज मुख्यालय से सभी मुख्य प्रबन्धको को पाबन्द किया गया है कि बीएसटीसी (BSTC) परीक्षा के लिए राजस्थान रोडवेज में साधारण एवं दु्रतगामी बसों में राजस्थान के परीक्षार्थीयों को आने व जाने की सुविधा प्रवेश पत्र (Admit Card) के आधार पर निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करावें। परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग, यात्रा के दौरान मास्क की पालना पूर्णरूप से करनी होगी। हैण्ड सेनीटाइजर साथ में रखने की सलाह दी जाती है।