BikanerHealth

भारतवासियों से द इंडियन डेली की विनम्र अपील

बीकानेर। दुनियाभर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी भारतवासियों से द इंडियन डेली अपील करता है कि सरकार द्वारा प्रचारित किए जा रहे निर्देषों का गंभीरता से पालन किया जाए। ताकि हम इस महामारी को फैलने से रोकने में अपनी भागीदारी निभा सके। इस महामारी को फैलने से बचाने की जिम्मेदारी केवल अकेली सरकार की ही नहीं वरन हम सभी देषवासियों की है। आप जब घर लौटे तो सबसे पहले साबुन से हाथ जरूर धोएं, मास्क इस्तेमाल करें। हाथों से मुंह, आंख, नाक, कान को न छुए। जरूरी नहीं हो तो यात्रा से बचे। साथ ही 31 मार्च तक सामूहिक कार्यक्रमों का हिस्सा न बने। द इंडियन डेली आपकी आस्था का सम्मान करता है मगर आप सभी से आग्रह है कि भीड़भाड़ वाले प्रार्थना स्थलों में  जाने की बजाय घर पर ही अपने ईष्ट से प्रार्थना करें। कोरोना वायरस को गंभीरता से लें और इससे बचाव को लेकर स्वयं के साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करें। अफवाहों से बचे। सही जानकारी के लिए जिला प्रषासन व स्वास्थ्य संस्थानों से सम्पर्क करें। बाकी आप सभी समझदार और जिम्मेदार नागरिक हैं।

आपका अपना
आर आर व्यास
एडिटर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर theindiandaily.in

9509681854

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *