5 सितंबर को दी जाएगी छात्रवृत्ति व होगा शिक्षक सम्मान
बीकानेर। शाकद्वीपीय समाज की उच्च शिक्षा समिति की बैठक स्थानीय शिव शक्ति सदन डागा मौहल्ला में आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 5 सितम्बर रविवार को समिति द्वारा समाज के 5 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को 1,75,000.00 रू की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी । साथ ही इसी दिन समिति के शिक्षक सदस्यों का सम्मान भी करने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता समाज सेवी बलदेव प्रसाद सेवग ने की। कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार से बताते हुए समिति संयोजक महेश भोजक ने बताया कि शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज 6 पात्र प्रतिभागीयों ने आवेदन किया जिसमें से पांच छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है । एक छात्र ने अपना आवेदन वापस ले लिया । इस अवसर पर समिति से दो नये सदस्य सूरत से घनश्याम भाई व बीकानेर से रश्मि शर्मा जुड़ी। आगामी 5 सितम्बर को होने वाले कार्यक्रम के साथ में समिति के शिक्षकों को भी सम्मान करने का प्रस्ताव महेश भोजक द्वारा रखा गया जिसे उपस्थित सभी सदस्यों नें अपनी स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर सूर्य प्रकाश शर्मा ने बोलते हुऐ कहा कि आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये समाज के प्रत्येक वर्ग तक इसकी सूचना पहुंचनी चाहिए। लोगों को जोड़ने की ज्याद जरूरत है तभी हमारा ध्येय सार्थक होगा। बैठक में गिरधर पंडित शर्मा, पुरुषोत्तम लाल सेवक, प्रहलाद दास सेवग, बजरंग लाल सेवग ‘मास्टर जी, वीणा शर्मा, दुर्गा दत्त भोजक ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने किया। बैठक में आनलाइन जूम एप के माध्यम से जयपुर के तोलाराम भोजक, श्याम सुन्दर शर्मा सहित कई सदस्यों ने भाग लिया।