BikanerBusinessExclusiveSociety

पर्यावरण संरक्षण के लिए वृहद स्तर पर हो पौधारोपण – पचीसिया

बीकानेर। मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान की प्रेरणा से धामू परिवार के सहयोग से 11 हजार पौधा वितरण महायात्रा के तहत बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया को 400 पौधे भेंट किये गए। द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान के छेल बिहारी महाराज के सान्निध्य में धामू परिवार की पर्यावरण के क्षेत्र में चलाई जा रही इस अनूठी मुहीम की प्रशंसा करते हुए बताया कि एक पेड़ लगाना एक धर्मशाला बनवाने जितना पुनीत कार्य है और जीवन में हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाना चाहिए और अपने बच्चे की भांति उसका पालन पोषण करना चाहिए। संस्था द्वारा प्राप्त पौधों को शाना इंटरनेशनल स्कूल में बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं जिला माहेश्वरी सभा द्वारा स्व. सोहनलाल गट्टानी की स्मृति में 2 सितंबर को आयोजित होने वाले वृहद वृक्षारोपण आयोजन हेतु भिजवाया गया। बाल संत छैल बिहारी महाराज ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य पूरे बीकानेर व आस पास के क्षेत्रों, स्कूल, कॉलेज, घरों व दुकानों में सघन पौधारोपण कर ऑक्सीजन की कमी को दूर करना व बीकानेर को हरा भरा बनाना है जिसके लिए धामू परिवार के रूपकिशोर, नवरतन, शिवलाल धामू के सहयोग से इस कल्याणकारी मुहीम को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस अवसर पर मगनलाल चांडक, दिलीप रंगा, मन्नू महाराज, हरिकिशन नागल, मूलचंद सुथार, ओमप्रकाश कुलरिया, देवकिशन गैपाल, हितेश नागल, नितेश आसदेव, शेखर भाटी आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *