रविवार को होंगे मेगा टीकाकरण कैंप सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं को सहभागिता का अवसर
बीकानेर, 27 अगस्त। जिले में रविवार को कोविड के विरुद्ध मेगा टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाएं बढ़-चढ़कर सहभागिता करेंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी चाहर ने बताया कि जिले को बड़ी मात्रा में वैक्सीन की आपूर्ति हो रही है जिसे देखते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा सभी इच्छुक सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को टीकाकरण शिविर लगाने व टीकाकरण में सहभागिता करने का अवसर देने के निर्देश दिए गए हैं। डॉ चाहर ने बताया की रविवार को टीकाकरण शिविर लगाने की इच्छुक संस्थाएं स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओ व डिप्टी सीएमएचओ ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं। विभाग द्वारा शिविर के लिए आवश्यक वैक्सीन, मानव संसाधन व लॉजिस्टिक्स उपलब्ध करवाए जाएंगे।
शनिवार (28.8.2021)
को बीकानेर शहर के 26 केन्द्रों पर ऑनलाइन बुकिंग कर होगा टीकाकरण वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स से भी होगा बीकानेर शहर में टीकाकरण मिलिट्री हॉस्पिटल में वर्कप्लेस सत्र 23 ग्रामीण केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन कर होगा कोविड टीकाकरण