BikanerBusinessExclusive

बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त

बाल श्रम उन्मूलन टीम द्वारा किया गया औचक निरीक्षण

बीकानेर, 26 अगस्त। बालश्रम उन्मूलन के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा गठित जिला स्तरीय टीम ने गुरूवार को बस स्टेण्ड के सामने एवं पब्लिक पार्क क्षेत्र में विभिन्न होटल एवं रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया।

टीम के प्रभारी अरविन्द सिंह सेंगर, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड न्याय पीठ बीकानेर के नेतृत्व में होटल एवं रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान होटल एवं रेस्टोरेंट के मालिकों को निर्देश दिए गए कि वह किसी भी नाबालिग बालक को कार्य पर नहीं रखेगे, अगर रखते हैं तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। होटल एवं रेस्टोरेंट मालिकों को होटल एवं रेस्टोरेंट के प्रवेश द्वार पर बाल श्रम नहीं करवाने का बोर्ड लगाने के भी टीम द्वारा निर्देश दिये गए एवं बाल श्रम कानून की जानकारी भी दी गई।
संदीग्ध पाये गये नाबालिग बच्चों के दस्तावेज भी जाँच की गई व होटल एवं रेस्टोरेंट में 2 नाबालिग बच्चें पाये गये, जिन्हें बाल कल्याण समिति न्याय पीठ के सदस्यों जुगल किशोर व्यास, हर्षवर्द्धन सिंह भाटी एवं आईदान के समक्ष पेश किया गया। बालकों के प्रस्तुतीकरण के समय बालकों के माता-पिता व संरक्षक साथ में आए हुए थें, जिनकी प्रार्थना पर बालकों को बन्ध-पत्र भरवाकर उनकों सुपुर्द कर दिया गया। रेस्क्यू टीम में मानव तस्करी प्रकोष्ठ के हैड कॉन्टेबल नरेन्द्र सिंह, चाइल्ड हेल्पलाईन से परवीऩ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *