माहेश्वरी समाज नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता ‘एमपीएल 2021’ 12 सितंबर से
– एंट्री 3 सितंबर तक
बीकानेर। बीकानेर माहेश्वरी युवा संगठन के
तत्वावधान में माहेश्वरी समाज नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट एमपीएल 2021 का आयोजन किया जाएगा। पूगल रोड स्थित माखन भोग में 12 से 19 सितम्बर तक यह आयोजन चलेगा। मंगलवार को एमपीएल 2021 के बैनर का विमोचन महेश भवन में किया गया। प्रदेश युवा संगठन सचिव किशन लोहिया ने बताया कि पूरे भारत से किसी भी शहर की टीम इसमें शिरकत कर सकती है। प्रविष्टि की अंतिम तिथि 3 सितंबर है। विमोचन कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, प्रदेश सभा अध्यक्ष बाबूलाल मोहता, प्रदेश सभा सचिव राकेश जाजू, जिला सभा अध्यक्ष ओम
प्रकाश करनानी, जिला सचिव बीकानेर सुरेश पेड़ीवाल, समाजसेवी शशिमोहन मूंधड़ा, शहर सभा अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल, युवा संगठन
जिला सचिव शुभम राठी, शहर अध्यक्ष विमल चांडक, सचिव शेखर पेड़ीवाल, खेल मंत्री पिंटू राठी आदि शामिल हुए।