नाली में बहते स्वच्छ जल को बर्बाद होने से बचाया
उपमहापौर पंवार एवम जिला अध्यक्ष तंवर ने लिया तुरंत एक्शन
बीकानेर । नगर निगम उपमहापौर राजेन्द्र एवं महात्मा फुले बिग्रेड जिला अध्यक्ष पर भैरुदान तंवर जब दोपहर अपने निजी कार्य हेतु स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रानीबाजार इंडस्ट्रीयल एरिया शाखा में आये तो उन्होंने देखा कि शाखा के एंट्री गेट के नाले के अंदर स्वस्छ पानी बर्बाद हो रहा है।
आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की तो पता चला कि कुछ दिनों से यह पानी की लाइन टूटी हुई है एवं जलदाय कर्मियों को मौखिक सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही तो इस बात से दुखी होकर उपमहापौर पंवार ने तुरंत अपना निजी कार्य छोड़ जलदाय विभाग कार्यालय रानी बाजार में पहुंचकर कर्मचारियों से संपर्क किया है। वहां से अपने साथ ही जलदाय कर्मी को मौका दिखाकर तुरंत प्रभाव से इस पर कार्यवाही करने हेतु पाबंद किया। जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने पंवार की बात से सहमत होकर अपने कर्मचारी को भेजकर टूटी हुई पाइपलाइन को दूरस्थ करवाया एवं अनायास हो रही जल की बर्बादी को रोका।
इस पर इस दौरान उप महापौर के साथ महात्मा फुले ब्रिगेड जिलाध्यक्ष भेरू दान तंवर आशीष पंवार रामचरण मिश्रा आदि शामिल रहे। इन सभी ने जलदाय विभाग कर्मचारियों को तुरंत कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद दिया।