ग्वार, गेहूं व ईसबगोल उछला, चना लुढ़का
बीकानेर। नई अनाज मंडी नोखा में मंगलवार को ग्वार, गेहूं , ईसबगोल आदि में उछाल दर्ज किया गया है। वहीं चने के भावों में घटत दर्ज हुई है और मोठ स्थिर रहा। नोखा के मंडी कारोबारी वीरेंद्र कुमार बुच्चा के अनुसार मंगलवार को ईसबगोल ऊपर में 15 हजार तक बिका है। गेहूं के सोमवार को 1700 से 1900 के भाव रहे जबकि मंगलवार को ये बढ़कर 1800-2000 तक पहुंच गए। मैथी, जीरा, बीज व तिल में भी तेजी रही।चने के सोमवार को 5000-5300 के भाव थे जो मंगलवार को ऊपर में 100 रूपए की टूटत के साथ 5300 में बिके। मंगलवार के भाव इसप्रकार रहे–
मोठ बोल्ड 6800-7500
मोठ दाल क्वालिटी 6000-6700
ग्वार 6000-6200
मैथी 7200 -7350
चना 5000-5200
ईसब 12500-13000
जीरा 12500-14000
बीज 7900-8100
तिल 8100-8350
गेहू 1800-2000 सभी भाव मंडी के लूज़ भाव है