BikanerExclusiveSociety

इस वर्ष दिया जाएगा पिछले साल का ‘डॉ. एल.पी टैस्सीटोरी प्रज्ञा सम्मान’

बीकानेर, 24 अगस्त। राजस्थानी भाषा, साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व के महान् विद्वान डॉ. एल.पी. टैस्सीटोरी के व्यक्तित्व और कृतित्व को गत चार दशकों से जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित प्रज्ञालय संस्थान द्वारा वर्ष 2020 से डॉ टैस्सीटोरी की स्मृति में ‘डॉ. एल.पी टैस्सीटोरी प्रज्ञा सम्मान’ साहित्य, भाषा-संस्कृति एवं संस्थागत सेवा और महिला साहित्यकार को प्रदत किए जाने का निर्णय लिया गया था। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा ने बताया कि कोरोना काल के चलते हुए 2020 के उक्त सम्मान इस वर्ष प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम कोरोना एडवाईजरी पालना की तहत ई तकनीक के माध्यम से किया जाएगा। रंगा ने बताया कि सम्मान के प्रथम चरण में प्रवासी साहित्यकार, राजस्थानी भाषा और संस्कृति के लिए रचनाशील प्रतिभा को एवं राजस्थानी के व्यापक हित में काम करने वाली प्रवासी संस्था को सम्मानित किया जाएगा। प्रज्ञालय संस्थान एवं श्रीमती कमला-लक्ष्मीनारायण रंगा ट्रस्ट के माध्यम से प्रवास क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश की प्रतिभाओं को भी डॉ. एल.पी. टैस्सीटोरी ’प्रज्ञा सम्मान’ अर्पित किया जाएगा। इसके लिए एक निर्णायक मण्डल का गठन भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *