आज धीमे से टूटी पेट्रोल डीजल के भावों की रफ्तार
बीकानेर। आज धीमे से ही सही मगर पेट्रोल डीजल के भावों की रफ्तार कुछ टूटी है। ‘द इंडियन डेली’ को मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में कल तक पेट्रोल के भाव 111.38 ₹/लीटर थे जो आज मंगलवार को घटकर 111.23 ₹/लीटर हो गए हैं। यानी पेट्रोल के भाव में 15 पैसे की कमी आई है। वहीं डीजल के सोमवार को 100.81 ₹/ लीटर के भाव थे जो मंगलवार को घटकर 100.65 ₹/लीटर हो गए हैं। यानि डीजल के भाव में 16 पैसे की कमी आई है।
