बीकानेर जिले में होंगे 22 जनपयोगी काम, 117.47 लाख रुपए की मिली मंजूरी
विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृतियां जारी
बीकानेर, 22 अगस्त। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत ऊर्जा मंत्री तथा बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ. बी. डी. कल्ला की अभिशंषा से विधायक मद सामान्य से 20 लाख रुपये के 2 कार्य, उच्च शिक्षा मंत्री तथा श्रीकोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी की अभिशंषा से सामान्य मद में 3.52 लाख रुपये के 2 कार्य, खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल की अभिशंषा पर खाजूवाला विधान सभा क्षेत्र में सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हैल्थ इन्फास्ट्रक्चर अन्तर्गत 15 लाख रूपये के 3 कार्य एवं विधायक मद सामान्य से 55 लाख रूपये के 12 कार्य, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी की अभिशंषा पर 8.05 लाख रुपये के 2 कार्य, नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई की अभिशंषा पर सामान्य मद में 10 लाख रुपये का 1 कार्य एवं लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा की अभिशंषा पर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए विभिन्न उपस्वास्थ्य केन्द्रों हेतु 4.90 लाख रुपये के 7 कार्यों की स्वीकृतियां प्रसारित की गई हैं। इस प्रकार से जिला परिषद द्वारा विधायकों द्वारा विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 22 जनोपयोगी कार्यों के लिए 117.47 लाख की स्वीकृतियां जारी की गई हैं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिले के विधायकों से प्राप्त अनुशंषाओं के अधार पर योजना की मार्गदर्शिका के अनुसार शीघ्रता शीघ्र स्वीकृतियां जारी करने का प्रयास किया जा रहा है।