AdministrationBikanerExclusive

मसाला चौक में बनेंगी हैरिटेज लुक की 17 दुकानें

– जिला कलक्टर ने किया यूआईटी के विकास कार्यों का निरीक्षण
बीकानेर, 21 अगस्त। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को नगर विकास न्यास के प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया।
मेहता ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के चारों ओर बन रहे साइक्लिंग ट्रेक का मुआयना किया तथा इस कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 2 किलोमीटर लम्बे ट्रेक से स्थानीय नागरिकों और साइक्लिंग के शौकीन लोगों को लाभ होगा। उन्होंने रविन्द्र रंगमंच परिसर में बन रहे मसाला चौक और ओपन थिएटर का अवलोकन किया तथा बताया कि मसाला चौक में हैरिटेज लुक की 17 दुकानें बनेंगी। इनमें बीकानेर के परम्परागत उत्पादों का विक्रय किया जाएगा। साथ ही यहां बनने वाले ओपन थिएटर से कला, संस्कृति की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने गांधी कॉर्नर का अवलोकन भी किया तथा यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा शीघ्र लगवाने तथा अतिरिक्त लाइटें लगवाने का निर्देश दिए। पब्लिक पार्क परिसर में बन रहे शहीद स्मारक का अवलोकन किया तथा यहां साइड फुटपाथ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने डॉ. करणी सिंह स्टेडियम परिसर में टेनिस कोर्ट निर्माण स्थल का अवलोकन किया तथा कहा कि स्टेडियम में विभिन्न सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। जिला कलक्टर ने वृद्धजन भ्रमण पथ में नवनिर्मित एडवेंचर विंग का मुआयना भी किया। इस विंग में वॉल क्लाइंबिंग, स्टेप जंप, टार्जन स्विंग, मंकी क्रॉलिंग, टलन क्रॉसिंग, टायर वाल, नेट ट्रैवर्स, वी ब्रिज आदि बनाए गए हैं। इस दौरान नगर विकास न्यास के सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, अधिशाषी अभियंता राजीव गुप्ता तथा अभियंता भव्यदीप मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *