घरेलू सामान से कलात्मक राखी बनाने का दिया प्रशिक्षण
– महिलाओं के लिए आर्थिक आत्मनिर्भरता बेहद जरूरी : डॉ. अर्पिता गुप्ता
बीकानेर। आर.एल.जी. फाउंडेशन द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत महिलाओं को ऑनलाइन राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया, जिसके समापन कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा कॉलोनी की आंगनवाड़ी में आयोजित किया गया।
संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया कि हस्त निर्मित राखियां सिखाने का मुख्य उद्देश्य जहां महिलाओं मे नए हुनर का विकास करना वहीं उनको आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।
प्रशिक्षण में जरूरतमंद महिलाओं के लिए घर में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के समान से राखियां बनाने व पैकिंग का प्रशिक्षण दिया गया|
नीति शर्मा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सूती,रेशमी, कागज़, धागे,मोली, रुद्राक्ष, तुलसी चंदन के दाने, मोती आदि से राखी बनाने व सुंदर पैकिंग करने के गुर सिखाए गए। कार्यक्रम मे आकर्षक राखियां बनाने वाली महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश सियोता,मंजू लता रावत, भावना रावत, उषा, सरोज आदि की मुख्य भूमिका रही।त