पुरानी पेंशन योजना का निर्णय लागू करवाने को लेकर सीएम को बांधेंगे राखी समायोजित शिक्षाकर्मी
बीकानेर । राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने के निर्णय को लागू करवाने के लिए 22 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर कांग्रेस विधायकों तथा कांग्रेस पदाधिकारियों को रक्षा सूत्र बांध कर मांग पत्र सौंपा जाएगा तथा पुरानी पेंशन लागू करवाने हेतु आग्रह किया जाएगा। साथ ही पदोन्नति के लिए समायोजित कार्मिकों द्वारा मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को व्यक्तिगत रूप से निवेदन करने के लिए विचार विमर्श करने के लिए 20 अगस्त को चूरू जिले के समायोजित शिक्षाकर्मी संघ की आम बैठक का आयोजन गांधी बालिका विद्यालय रतनगढ़ में किया गया जिसमें उपरोक्त कार्यक्रमानुसार चर्चा की गई।
प्रदेश संयोजक अजय पंवार ने बताया कि बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई।
