रेम्प वाॅक में बीकानेर की लाडली भूमिका राठौड ने पहना विजयी ताज
“बीकाणे की शान बढी, महिमा चारों और,
जुग जुग जियो हे लाडली भूमिका राठौड़“
बीकानेर । इतिहास के पन्नो से लेकर वर्तमान के समय तक बीकानेर के वाशिंदे सदियों से बीकानेर का मान बढाते रहे हैं। इसी कडी मे अपना नाम जोडते हुए बीकानेर की लाडली भूमिका राठौड़ ने बीकानेर का नाम रोशन किया। फेदर वेट फिटनेस और वुमन्स एन्टरप्रन्यौर क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर में आयोजित लहरिया महोत्सव और बिजनेस एक्स्पो के आयोजन में महिलाओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया।
रेम्प वाॅक में अपनी अदाओं से दर्शकों को रोमांचित करते इन पलों को बीकानेर की लाडली भूमिका राठौड़ ने विजयी ताज पहनकर अपने नाम कर लिया और हमारे शहर बीकानेर को गौरवान्वित किया। जबकी शिल्पा राठौर को फर्स्ट रनर अप घोषित किया गया। फेदर वेट फिटनेस की ऑनर और वुमन्स एन्टरप्रन्यौर क्लब की फाउंडर अनीता शर्मा और को-फाउंडर तनुश्री ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी ये संस्थान महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए अनेको कार्यक्रम करती रहती हैं। उन्होंने भूमिका राठौड़ और शिल्पा राठौड के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि बीकानेर की पावन धरती हमेशा से प्रतिभाओं की जननी रही ऐसी पावन धरा को बारम्बार नमन।