बैंकिंग के प्रति फैली भ्रांतियों पर लगे लगाम,स्थिति हो सार्वजनिक
बीकानेर | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव विनोद गोयल ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भिजवाकर बैंकों के प्रति फ़ैल रही भ्रांतियों को दूर करने व बैंकों की स्थिति सार्वजनिक करने की मांग की | बेंकिंग सेक्टर में जिस तरह का भय का माहोल बना हुआ है उससे व्यापारियों व उद्योगपतियों में अस्थिरता का वातावरण बन रहा है और उसे दूर करने के लिए बैंकों को स्वतंत्र करने, नॉन परफोर्मिंग एसेट (एनपीए) की तुरंत वसूली करने और जो उद्योग धंधे विपरीत आर्थिक स्थिति के कारण परेशानियों में आ गए हैं उनको सरकार द्वारा नकद सहयोग व सहायता की महत्ती आवश्यकता है | साथ ही सरकार बैंकों की स्थिति सार्वजनिक करे इससे अकारण होने वाली भ्रांतियों पर लगाम लग सकेगी | साथ ही सरकार व आरबीआई को सभी पक्षों का ध्यान रखते हुए आमजन के साथ व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि उद्योग व व्यापार प्रभावित ना हो | सरकार को महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए लघु व मध्यम श्रेणी की इकाइयों व छोटे व्यापारियों को अपनी तरफ से आर्थिक सहायता की योजना लागू की जानी चाहिए जिससे बाजार में तरलता आ सके और उत्पादों की प्रभावी मांग बढ़ सके |