भामाशाह स्व. मूलचंद डागा की स्मृति में पीबीएम अस्पताल को भेंट किए बैड साइड लाॅकर
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि भामाशाह स्व. मूलचंद डागा द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक सेवा कार्य किये जाते रहे हैं और आज भी उनके परिजन उन्हीं के बताए आदर्शों का निर्वहन करते हुए स्व. मूलचंद डागा के पुत्र एवंत डागा ने पीबीएम अस्पताल के कोविद सेंटर में 60 बैड साइड लाॅकर सरदार पटेल मेडिकल कोलेज के प्रिंसिपल डॉ. मुकेश आर्य व पीबीएम अधीक्षक परमेंद्र सिरोही को भेंट किए। जैन महासभा के महामंत्री सुरेन्द्र बाद्धानी ने बताया कि हमारा यह पूर्ण प्रयास रहेगा भामाशाह डागा के बताए आदर्शों पर चलते हुए उनके द्वारा चलाए गये प्रोजेक्टों को मूर्त रूप दिया जाए और उनकी स्मृति में बीकानेर के आम नागरिकों के हित में ऐसे और भी सामाजिक कार्य किये जाए जिससे स्व. डागा के नाम को अमर बनाया जा सके | मेडिकल कोलेज प्रिंसिपल ने स्व. डागा के परिजनों का इस विशेष सहयोग हेतु आभार प्रकट किया एवं पीबीएम अधीक्षक परमेंद्र सिरोही ने बताया कि पूर्व में भी स्व. डागा द्वारा पीबीएम अस्पताल को निरंतर सहयोग मिलता रहा है | इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सुरेंद्र बाद्धानी, एवंत डागा, शेलेंद्र यादव, डॉ. जितेंद्र आचार्य एवं मनीष तापड़िया आदि उपस्थित हुए।