BikanerEducationExclusiveSociety

संस्कृत शिक्षा विभाग के संरक्षण के लिए बनवारी शर्मा करेंगे बीकानेर से मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च

जयपुर। राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ लोकतांत्रिक के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनवारी शर्मा ने कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला से मुलाकात कर संगठन की तरफ से संस्कृत शिक्षा विभाग के विकास व संरक्षण हेतु 23 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर बनवारी शर्मा ने मंत्री बी डी कल्ला से आग्रह किया कि अगर इस 23 सूत्री मांग पत्र की मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो आगामी 5 सितम्बर 2021 शिक्षक दिवस को उनके द्वारा बीकानेर से मुख्यमंत्री के आवास जयपुर तक पैदल मार्च किया जाएगा। इस पर डॉक्टर बी डी कल्ला ने सरकार से बात करवा कर मांगों के निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि संस्कृत शिक्षा के हालात सुधारने के लिए गहलोत सरकार हमेशा से ही वचनबद्ध रही है और इस देवभाषा के संरक्षण हेतु सतत प्रयत्नशील रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *