BikanerExclusiveSociety

शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति प्रदान करेगी छात्रवृति राशि

0
(0)

बीकानेर । शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति, बीकानेर द्वारा उच्च शिक्षा के लिये शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के बीकानेर, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ जिले सहित फतेहपुर शेखावाटी के आर्थिक दृष्टि से कमजोर छात्र छात्राओं को उन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को छात्रवृति प्रोत्साहन सम्मान प्रदान करेगा जो कक्षा 10 में 90 या अधिक अंकों से उत्तीर्ण की और जो नीट, आईआईटी व एनआईआईटी की कोचिंग प्राप्त कर प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते है । समिति के पहले चरण में इसी माह एक छात्र व एक छात्रा को 35-35 हजार रू की छात्रवृति प्रदान कर चुकी है अब दूसरे चरण में इस सत्र के विद्यार्थियों के लिये आवेदन मांगे जा रहे है । समिति के संयोजक महेश कुमार भोजक ने बताया कि पांच जिले और फतेहपुर शेखावाटी के पात्र छात्र साधारण आवेदन पत्र के माध्यम से 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते है ।

वंदेमातरम मंच टीम ने किया पौधारोपण

बीकानेर । देश की स्वाधीनता दिवस पर वंदे मातरम टीम द्वारा काली माता मंदिर के पीछे बरगद, पीपल नीम आदि के पौधे लगाकर ग्रीन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विजय कोचर, निर्मल, विनोद जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रानीबाजार मोहल्ला विकास समिति का सम्मान समारोह

Bikaner . Aaj Rani bazar mohalla vikas samiti Ward No.65 me Independence day per BSF DIG Sh.Puspendr Singh ji rathore ka Samman Dinesh Mathur ke dawara karte hue.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply