बेसिक इंग्लिश स्कूल में मनाया अखण्ड भारत संकल्प दिवस
बीकानेर । बेसिक इंग्लिश सीनियर सैकण्डरी स्कूल अंग्रेजी माध्यम नये भवन के प्रांगण में आज 14 अगस्त को अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया । माँ भारती के तेलचित्र पर पुष्प वर्षा कर भारत माता की पूजा की । समारोह के मुख्य अतिथि जी. के. गुरु अमित सोनी सर थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल व्यवस्थापक नारायण दास व्यास ने की ।
मुख्य अतिथि अमित सोनी ने कहा कि भारत के खण्ड खण्ड रूप को संगठित करने के लिए हमे संकल्पित होना चाहिए। अमित सर ने भारत के आज के दिन के हुए विभाजन के तत्कालीन कारणों व परिस्थितियों पर प्रकाश डाला और अखण्ड भारत निर्माण के लिए प्रेरित किया ।
व्यवस्थापक नारायण दास व्यास ने माँ भारती पर अपने विचार रखे और मुख्य अतिथि सोनी का अभिनंदन करते हुए माला पहनाकर स्मृतिचिह्न भेंट किया ।
आज के इस कार्यक्रम के अंतर्गत भारत की अखण्डता की संकल्पबद्धता के लिए व्यास पार्क में पौधारोपण किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि अमित सोनी सर, शाला व्यवस्थापक नारायण दास व्यास एवं समस्त शाला परिवार शामिल रहा।