BikanerBusinessEducationExclusive

नए बाजार स्थापित कर रहा है सोशल मीडिया- रूचिका जोशी, फैशन डिजाइनर

0
(0)

बीकानेर। महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बीकानेर में फैशन डिजाइनर और स्कल्पचर आर्टिस्ट रुचिका जोशी ने प्रशिक्षु बालिकाओं को आगे बढ़ने और कॉलेज में प्राप्त शिक्षा को अपने भविष्य में अपने स्वयं के उद्यम स्थापित करने या बाजार में अपने काम को स्थापित करने के लिए मोटिवेशनल लेक्चर दिया । जोशी ने अपने उदबोधन में बताया कि आज के इस बदलते बाजार में नवीनीकरण अतिआवश्यक है । रुचिका जोशी ने सोशल मीडिया की अहमियत के बारे में बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया आपके लिए नए बाजार स्थापित कर रहा है। आपको पहचान दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है । महिलाओं को चाहिए कि शुरुआती दौर में टीम वर्क से शुरुआत की जा सकती है। जोशी ने महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की लड़कियों को अपने साथ काम करने के अवसर देने के लिए भी आगे आयी । कॉलेज की लड़कियों को इंटर्नशिप के लिए अपने संस्थान में आने के अवसर दिए ।
महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता सक्सेना ने इस मोटिवेशनल लेक्चर के लिए रुचिका जोशी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि एक महिला कलाकार एवं उद्यमी द्वारा दिया गया उदबोधन प्रशिक्षु बालिकाओं के भविष्य के लिए काफी उपयोगी रहेगा । फैशन डिजाइनिंग की HOD निधि कौशिक ने इसे बालिकाओं की सोच में ऊर्जा का संचार करने वाला तथा किए गए कोर्स को अपने व्यवसायिक जीवन मे सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने वाला बताया ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply