बीकानेर के घुटना रोगियों के लिए सी एम मूंधड़ा ट्रस्ट का सराहनीय प्रयास : कलक्टर मेहता
बीकानेर। श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट मुंबई के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट मुंबई द्वारा बीकानेर के घुटना दर्द से पीड़ित रोगियों को बड़ी सौगात देते हुए 20 अगस्त को प्रातः 9 बजे शिव वैली स्थित डॉ पंकज मोहता के फ्लोरल हॉस्पिटल में निशुल्क घुटना जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में अहमदाबाद के के.डी. हॉस्पिटल के प्रसिद्द सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अमीर संघवी द्वारा घुटना जांच एवं प्रत्यारोपण हेतु चयनित मरीजों का निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण किया जाएगा। जांच एवं प्रत्यारोपण हेतु के.डी. हॉस्पिटल अहमदाबाद के सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन टीम में डॉ. चिराग पटेल, डॉ. अतीत शर्मा, एवं डॉ. हेमांग अंबानी भी शामिल रहेंगे। इस टीम द्वारा 15 हजार से अधिक सफल सर्जरी एवं 20 वर्ष से अधिक का अनुभव वाले विशेषज्ञ डॉक्टर है। शिविर में 20 अगस्त को प्राथमिक जांच की जाएगी और चयनित रोगियों का आगामी दिनांक पर निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण किया जाएगा। शिविर में घुटना सम्बन्धित 100 रोगियों को ही शामिल किया जाएगा । जिला कलक्टर नामित मेहता ने पोस्टर विमोचन करते हुए सी एम मूंधड़ा ट्रस्ट के इस प्रयास को सराहनीय बताया । पोस्टर विमोचन के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। रजिस्ट्रेशन हेतु मनीष तापड़िया 9414143951, किशन मूंधड़ा 9414142799, पवन पचीसिया 7737001214, सावन पारीक 9828014340, राम नागर 9928153309 एवं सीताराम रैण 9413189956 से सम्पर्क किया जा सकता है। ज्ञात रहे कि श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा बीकानेर संभाग के मरीजों हेतु 450 बैड के मेडिसिन विंग का निर्माण भी करवाया जा रहा है। पोस्टर विमोचन में अतिरिक्त जिला कलक्टर अरुण प्रकाश शर्मा, नरेश मित्तल, शैलेन्द्र यादव एवं किशन मूंधड़ा आदि उपस्थित हुए ।