BikanerExclusiveSociety

रोट्रेक्ट क्लब ने राजकीय सिटी डिस्पेंसरी नं. 2 भुजिया बाजार में इन्वर्टर और बैट्री की भेंट

बीकानेर । रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर अपने सेवा प्रकल्प को आगे बढ़ाते हुए आज राजकीय सिटी डिस्पेंसरी नंबर 2 भुजिया बाजार के टीकाकरण कक्ष में इनवर्टर एवं बैट्री भामाशाह के सहयोग से भेट की गई। डॉक्टर दिनेश विनावरा ने क्लब का आभार प्रकट किया उनके अनुसार बिजली गुल होने पर कमरों में पूर्ण अंधेरा हो जाता है साथ ही हवा का नामो निशान तक नहीं रहता। क्लब ने इसी बात को मद्देनजर रखते हुए इस नेक कार्य का बीड़ा उठाया। क्लब अध्यक्ष प्रशांत कल्ला ने आगे भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस नेक कार्य में क्लब से मेहुल पुरोहित,विनय हर्ष, लविश शर्मा , गौरव अग्रवाल, रजत अग्रवाल, मनोज जैन तथा डिस्पेन्सरी से बसंती मेघवाल , राजश्री आचार्य, ललिता रावत , सुमित्रा रावत, विमला आचार्य, मंजू तंवर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *