BikanerExclusiveReligiousSociety

ऊर्जा मंत्री ने किया स्वामी विमर्शानंद गिरि का सम्मान

बीकानेर। शिवमठ शिवबाड़ी के संरक्षक बी.जी. व्यास ने बताया कि ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने राज्य सरकार से स्वीकृति पश्चात शिवमठ शिवबाड़ी के अधिष्ठाता पद पर आसीन होने पर स्वामी विमर्शानंद गिरि महाराज का सम्मान कर आशीर्वाद ग्रहण करते हुए बताया कि शिव मठ शिवबाड़ी के सोमगिरि महाराज ने जिस तरह पूरे भारत में संत समाज को जो पहचान दिलाई भविष्य में स्वामी विमर्शानंद गिरि महाराज से भी साधकों को यही उम्मीद रहेगी और स्वामी विमर्शानंद गिरि महाराज स्वामी सोमगिरी के बताए रास्ते पर चलते हुए गीता, गौमाता एवं पर्यायवरण इत्यादि के प्रति समाज में अलख जगाते रहेंगे। ट्रस्टी द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि शिवमठ शिवबाड़ी के समस्त दायित्वों को सील मुक्त करवाने में ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का विशेष सहयोग रहा जिसके कारण आज इतने कम समय में राज्य सरकार से सील बंद कमरों को सील मुक्त करने की सहमती प्राप्त हो सकी। इस अवसर पर रमेश अग्रवाल, राजकुमार कौशिक, बजरंग शर्मा, रमेश जोशी, हरीश शर्मा, घनश्याम साध, कन्हैयालाल पंवार, सुभाष मित्तल एवं पवन पचीसिया उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *