बेटी के जन्म पर कन्या वाटिका में लगाए पौधे
बीकानेर, 03 अगस्त। ग्राम पंचायत बन्धडा में मंगलवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम आयोति हुआ।
महिला अधिकारिता विभाग की ओर से हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती दुर्गा देवी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र चौधरी थे। चौधरी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और बताया कि ग्राम पंचायत पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के तहत कन्या वाटिका लगाकर बेटियों को यह बताना है कि वे इस गांव के घर का गौरव है। उन्हें बचाना है, पढ़ाना है व रोजगार से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा का बड़ा महत्व है। फिर भी लड़कों की तुलना में बालिकाए कम ही स्कूल जा पाती है। हमें अपनी बच्चियों के महत्व को बढ़ाना है। इस गांव में कन्या वाटिका बनेगी तथा गांव में कोई भी लड़की पैदा हो तो इस वाटिका में बच्ची के नाम का पौधा लगाना है। इसके साथ ही उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। विद्यालय के प्राचार्य ओमराम ने बताया कि स्कूल में बच्चियों का नामांकन बच्चों से ज्यादा है तथा बालिकाओं का नामांकन और बढे ऐसे प्रयास रहेंगे। लेखराम ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में श्रवण राम सियाग ने कहा कि आज लगाई जाने वाली कन्या वाटिका को पूर्ण रूप से विकसित किया जायेगा। गांव में बेटी के जन्म पर पौधा लगाया जायेगा। प्रचेता विजय लक्ष्मी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और कन्या वाटिका की सारंभाल कर, इसे विकसित करने पर जोर दिया। कन्या वाटिका में 60 पौधे लगाएं गए।