विशेष योग्यजनों के प्रमाणीकरण के लिए आयोजित होंगे शिविर
बीकानेर, 3 अगस्त। पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 द्वितीय चरण (नि:शक्तता प्रमाणन शिविर) के तहत विशेष योग्यजन पंजीकरण पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का प्रमाणीकरण कर उनके नि:शक्तता प्रमाण पत्र डिजिटल हस्ताक्षर से जारी किए जाने थे, लेकिन कुल पंजीकृत 32 हजार 996 विशेष योग्यजनों में से जिले में अब तक केवल 10 हजार 289 निशक्तता प्रमाण पत्र जारी हुए हैं। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इनमें से 15 हजार 969 प्रकरण मेडिकल कॉलेज स्तर पर, 1 हजार 330 प्रकरण पीएमओ स्तर पर एवं 1 हजार 468 बीसीएमओ स्तर पर लंबित हैं। इस प्रकार जिले में कुल 32 हजार 996 पंजीकृत विशेष योग्यजनों में से एसपी मेडिकल कॉलेज के स्तर पर जिले के ऐसे प्रकरण जिनके पूर्व में ऑफलाइन प्रमाण पत्र जारी हो चुके हैं, उनके कुल लंबित प्रकरण 1 हजार 265 प्रकरणों के निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए चयन सूची के अनुसार 3 से 15 अगस्त तक फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग (पी एम आर पी बी एम हॉस्पिटल के पीछे) शास्त्री नगर रोड बीकानेर में विशेष योग्यजन के प्रमाणीकरण हेतु प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशेष शिविर आयोजित किए जा कर पात्रताधारी विशेष योग्यजन के निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी कर पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अग्रेषित किए जाएंगे।