BikanerBusinessExclusive

कारोबारियों ने स्वायत्त शासन मंत्री को बीकानेर की ज्वलन्त समस्याओं से करवाया अवगत

– रेल फाटक बंद होने से थम जाता है औद्योगिक आवागमन

बीकानेर। हवा में उड़ें तो बेहद सीमित हवाई सेवा कारोबारी गतिविधियों की रफ्तार तोड़ देती हैं। वहीं सड़क पर चलें तो बंद रेल फाटक से औद्योगिक आवागमन थम सा जाता है। ऐसी ही कुछ पीड़ा को कारोबारियों ने यहां स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के समक्ष जाहिर की। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं यात्री सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश मित्तल ने स्वायत्त शासन मंत्री को बीकानेर की ज्वलन्त समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने बीकानेर में हवाई सेवा विस्तार को लेकर कोटा की तर्ज पर राज्य सरकार से अनुशंषा कर निशुल्क भूमि उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि वर्तमान व्यवस्थाओं को देखते हुए बीकानेर से कोलकात्ता, गुवाहटी, बेंगलूरू व मुंबई जैसे महानगरों के लिए हवाई सेवाओं की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही है क्योंकि बीकानेर संभाग के औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने व्यापार के सिलसिले में मुंबई, कोलकात्ता, गुवाहटी व बेंगलुरु आना- जाना रहता है । बीकानेर को महानगरों से हवाई सेवा से जोड़ने के लिए नाल एयरपोर्ट से सटती 58.18 हेक्टेयर भूमि एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा आधारभूत सरंचनाओं के लिए निशुल्क चाही गई है । इस के लिए मुख्यमंत्री से कोटा की तर्ज पर उक्त भूमि एयरपोर्ट ऑथोरिटी को निशुल्क दिलवाने को लेकर अनुशंषा करें ताकि महानगरों से एयर कनेक्टिविटी हो जाने से बीकानेर का नाम भी देश के मानचित्र में शामिल हो जाएगा और इससे पूरे सम्भाग के उद्योग, व्यापार, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही कोटगेट रेलवे फाटक का स्थायी समाधान निकालने बाबत मांग करते हुए बताया कि वर्तमान में बीकानेर का रेलवे फाटक बीकानेर के ट्रेफिक के लिए नासूर बना हुआ है जिसका खामियाजा पूरा बीकानेर शहर भुगत रहा है। पिछले लंबे समय से इस समस्या समाधान के लिए कभी एलिवेटेड रोड तो कभी बाईपास जैसे विकल्प तलाशे जा रहे हैं, लेकिन इन विकल्पों को अभी तक मूर्त रूप नहीं दिया जा रहा है। रेलवे फाटकों के बंद होने से यातायात प्रभावित होता है और गाड़ियों से निकलने वाले धुंए से एलर्जी एवं अन्य श्वसन सम्बन्धी रोगी बढ़ रहे हैं। जिला प्रशासन बीकानेर ने सांखला रेल फाटक के पास अंडरपास का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया हुआ है उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस प्रस्ताव को राज्य सरकार से स्वीकृति प्रदान कर क्रियान्वित करें या बीकानेर ईस्ट स्टेशन से जामसर तक रेल बाईपास बना दिया जाए। ताकि इस समस्या का समाधान करने के लिए राज्य सरकार कोई भी विकल्प अपनाएं। कारोबारियों ने बताया कि मरूधरा नगर एवं रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाले रेल फाटक पर अंडर-ब्रिज बनवाया जाए क्योंकि यह रेल फाटक ज्यादातर बंद रहता है और इसके बंद होने से इस मार्ग पर काफी लम्बा जाम भी लग जाता है जिससे इस फाटक को पार करने में काफी लम्बा समय लग जाता है । जिसके चलते अन्य शहरों में समय पर औद्योगिक उत्पाद पहुंचाने या कच्चे माल के आने में विलम्ब खलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *