BikanerExclusive

बिजली कंपनी की लापरवाही से हुई पार्षद प्रतिनिधि की मृत्यु पर सभी पार्षद लामबंद

5
(1)

महापौर के नेतृत्व में कलक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

बीकानेर । दो दिन पूर्व प्राइवेट बिजली प्रदाता कंपनी बीकेईएसएल की लापरवाही से हुई वार्ड 5 की पार्षद कुसुम भाटी के पति व पार्षद प्रतिनिधि मघाराम भाटी की असामयिक मृत्यु पर कंपनी के दोषी अधिकारियों की गिरफ्तारी, आश्रित पुत्र को नौकरी तथा उचित मुआवजे की मांग को लेकर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के नेतृत्व में आज सभी 80 निर्वाचित एवं 12 मनोनित पार्षदों द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर नामित मेहता एवं पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को ज्ञापन सौंपा।
दोपहर 12 बजे जिला कलक्ट्रेट में दलगत राजनीति से ऊपर पार्षदों की एकता साफ नजर आई। पार्षदों ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक मंच पर आकर साथी पार्षद के साथ हुई इस हृदय विदारक घटना में उचित मुआवजे तथा दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
महापौर ने बताया की काफी दिनों से बीकेईएसएल कंपनी की लापरवाही से लगातार हादसों में आमजन के साथ घटनाएं घटित हो रही है। 2 दिन पूर्व पार्षद प्रतिनिधि की भी कंपनी की लापरवाही से असामयिक मृत्यु हो गई जिसको लेकर आज हम सभी पार्षदों ने एक मंच पर आकर जिला कलक्टर को दोषी अधिकारियों की गिरफ्तारी तथा उचित मुआवजे के लिए ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर सभी 80 निर्वाचित तथा 12 मनोनित पार्षद मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply