मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने 12 वीं बोर्ड में फहराया परचम
बीकानेर। रामपुरा बस्ती स्थित मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने 12 वीं बोर्ड में फिर से सफलता का परचम फहराया है। इंस्टीट्यूट के निदेशक राजा सर ने बताया कि संस्थान विज्ञानवर्ग 12th में लगातार छठे साल बीकानेर में अपना परचम लहराने में सफल रहा है। इस बार 45 में से 8 विद्यार्थियों ने 95+ ओर 34 विद्यार्थियों ने 90+ अंक प्राप्त करके बीकानेर में अपना परचम लहराया। इनमें तुलसी भूटिया ने 99 प्रतिशत, जितिशा ने 98 प्रतिशत और मानसी तरड़ ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करके बीकानेर में टॉपर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की मांग पर सत्र 2021-22 के लिए NEET के ऑनलाइन बैच शुरू कर रहे हैं। जैसे ही सरकार के निर्देश मिलेंगे कक्षाएं ऑफ़लाइन कर दी जाएगी बीकानेर की टॉप फैकल्टी मैट्रिक्स इंस्टीटयूट में सेवाएं दे रही हैं। यहां सबसे कम फीस है तथा फीस देने में असमर्थ विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इतना ही नहीं आर्थिक सहायता भी इंस्टीटयूट की तरफ से दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 1अगस्त 2021 से क्लास 6th to 12th RBSE or CBSE के न्यू बैच शुरू होने जा रहे हैं ।