एमनेस्टी स्कीम के तहत मामलों का निपटारा मंगलवार से
बीकानेर । आज संयुक्त आयुक्त (राज्य कर) बीकानेर ने मोबाइल पर तुलसी सर्किल स्थित राज्यकर कार्यालय में मंगलवार से एमनेस्टी स्कीम को सफल बनाने के लिए कर दाताओं एवं कर सलाहकारों के लिए वृत अनुसार प्रत्येक दिन कैंम्प लगा कर मामलों का निपटारा करने के लिए सुचित किया है। इस क्रम में मंगलवार को वृत ‘ए’ से सम्बंधित मामलों का निस्तारण किया जायेगा । तथा बुधवार को वृत’सी’ , गुरुवार को वृत ‘बी’ एवं शुक्रवार को वृत ‘डी’ से संबंधित मामलों का निस्तारण किया जायेगा । कर सलाहकार समिति सचिव एडवोकेट गणेश शर्मा ने आग्रह किया है कि निश्चित दिवस को सम्बधित वृत के मामलों का निस्तारण व्यक्तिगत उपस्थित होकर एवं कागजात पेश कर कराए।

