अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का “जीवन का अधिकार”अभियान व संयुक्त संघर्षों का आगाज
बीकानेर । अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव डॉ. सीमा जैन ने बताया कि आज कैप्टन लक्ष्मी सहगल के स्मृति दिवस के अवसर पर “जीवन का अधिकार”अभियान व संयुक्त संघर्षों का आगाज किया गया। जिसमें जनवादी महिला समिति, जनवादी नौजवान सभा और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कई साथी शामिल हुए। इस अभियान के द्वारा बढ़ती हुई महंगाई, भोजन काम मिड डे मील फीस वृद्धि, ऑनलाइन शिक्षा, छात्रों का ड्रॉपआउट, शिक्षा के अधिकार का कार्यान्वयन, मुफ्त टीके, स्वास्थ्य सुविधाओं का दुरुस्तीकरण तथा सेंट्रल विस्टा को रद्द करने की मांग की गई। इसके साथ हिंसा तथा सांप्रदायिकता पर भी रोक लगाने की मांग उठाई गई। यह अभियान लगातार 15 अगस्त तक चलाया जाएगा।जिसके तहत 9 अगस्त को “भारत बचाओ” का आह्वान करते हुए ‘लोकतंत्र बचाओ’, ‘आजादी बचाओ’, ‘संविधान बचाओ’ के तहत गली गली मोहल्लों तक जन जागरण अभियान चलाएगा चलाया जाएगा। अभियान का आगाज करते हुए आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जनवादी महिला समिति के जिलाध्यक्ष कामिनी सक्सेना, भगवानी चौधरी, उर्मिला बिश्नोई, किरण जैन, विकास बिश्नोई, निंबाराम डूडी, गौरव सिंगोदिया, शिवमंगल पुनिया, मोनिका प्रजापत, तथा अन्य कई शामिल थे।