भा फूड एंड रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ
बीकानेर । बीछवाल रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग के सामने “भा” फूड एन्ड रेस्टोरेंट की न्यू ब्रांच का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। इस भव्य प्रतिष्ठान का शुभारंभ पुरषोत्तम व्यास (रिटायर्ड फूड इंस्पेक्टर) के कर कमलों द्वारा हुआ। रेस्टोरेंट के संचालक सुनील व्यास ने बताया कि यहां पर विभिन्न प्रकार के खाने की उच्च कोटी की व्यंजन खाद्य पदार्थ किफायती दर पर उपलब्ध है और रेस्टोरेंट का फेमिली एटमॉस्फियर आधुनिक सुविधाओं युक्त होना इसे खास बनाता है।
समारोह में महेश व्यास, राजेंद्र व्यास, बलदेव व्यास, राम कुमार व्यास, सुनील व्यास, बसंत पुरोहित, संजय पुरोहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में जेठानंद व्यास, दुर्गा सिंह, मुकेश ओझा, चोरूलाल सुथार ने रेस्टोरेंट की व्यवस्थाओं , साज सज्जाओं उच्च श्रेणी की सेवाओं की प्रशंसा की यहां उपस्थित होकर सभी मेहमानों ने खाने पीने की विभिन्न प्रकार की व्यंजनों का स्वाद चखा।
