BikanerBusinessExclusive

550 करोड़ के बजट में बीकानेर के औद्योगिक क्षेत्र, फिर भी प्यासे

पचीसिया ने बीकानेर के औद्योगिक विकास में आड़े आ रही समस्याओं से ऊर्जा मंत्री को करवाया अवगत
बीकानेर। बीकानेर के औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्रों के समक्ष आ रही विभागीय समस्याओं से अवगत करवाते हुए बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने जलदाय मंत्री को बताया कि उनके मंत्रालय द्वारा 550 करोड़ के बजट में रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र व करणी औद्योगिक क्षेत्र की पानी की समस्या के निपटान के लिए शामिल किया गया है जिसके लिए हम आपका साधुवाद करते हैं। संगठन उम्मीद करता हैं कि औद्योगिक क्षेत्रों में आ रही पानी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटान किया जाए। क्योंकि औद्योगिक क्षेत्र की इकाईयां तथा आस पास की रिहायशी कॉलोनियों के लिए जलापूर्ति एक ही पानी की टंकी से की जा रही है, जिससे औद्योगिक इकाइयों में जलापूर्ति पर्याप्त मात्रा में नही होती है और करणी औद्योगिक क्षेत्र में रीको द्वारा दी जा रही पीने के पानी की सप्लाई में फ्लोराइड ज्यादा होने से पानी पीने योग्य नहीं है। इसके लिए जलदाय विभाग से अलग से पीने के पानी की पाइप लाइन प्राथमिकता के आधार पर डलवाई जाए। साथ ही अध्यक्ष पचीसिया ने डॉ. बी.डी. कल्ला को उद्योग मंत्री से वार्ता कर रीको से सम्बन्धित आ रही समस्याओं के निपटान करवाने के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के समय जहां सभी उद्योग मंथर गति से चल रहे हैं और दूसरी तरफ रीको लिमिटेड द्वारा सर्विस चार्ज में 10 प्रतिशत की वृद्धि कर उद्योगों के अस्तित्व पर ख़तरा पैदा कर दिया है। साथ ही रीको लिमिटेड द्वारा सर्विस चार्ज अदायगी में जारी छूट की स्कीम जो कि 30 जून 2021 को समाप्त हुई थी इसकी तिथि को आगामी मार्च 2022 तक आगे बढाया जाए ताकि उद्योगों को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *