युवा कौशल को बढ़ावा देना आज की जरुरत : डॉ गुप्ता
– आर. एल. जी यूथ फाउंडेशन का गठन
बीकानेर। विश्व युवा कौशल दिवस पर आर. एल.जी. फाउंडेशन द्वारा अपनी शाखा आर.एल.जी यूथ फाउंडेशन का गठन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य युवा सशक्तिकरण है। कार्यक्रम का आगाज़ स्वामी विवेकानंद की फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया।
संस्थान कीअध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा राष्ट्र की सबसे ताकतवर शक्ति युवा शक्ति है क्योंकि एक युवा ही नई ऊर्जा, नया जोश, नई सोच का स्रोत होता है,बस हमें उनका सही मार्गदर्शन करना होगा जिसके लिए इस शाखा का गठन किया है।
इस अवसर पर हसन खान ने कहा की युवा अगर अपनी क्षमताओं और कौशल को विकसित करें तो रोजगार के अलावा स्वरोजगार के अवसर उत्पन्न कर सकता है। विनायक पारीक, पुखराज मेघवाल, एडवोकेट हैदर ने बताया कि संस्था द्वारा युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के साथ उनका संपूर्ण व्यक्तित्व विकास करना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा।
रिमझिम जैन, निशा लिंबा ने कहा कि युवा अगर किसी खेल या दूसरे क्षेत्र में दक्ष हो तो उन्हें सही परामर्श दिला उनकी आजीविका का भी साधन बनाया जा सकता हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश गुप्ता, भवानी सिंह, नितिन सेवक, हिमांशु शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।